ललित कुमार द्वारा लिखित, 24 अगस्त 2003
मैं कुछ लिखना चाहता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
मेरा स्वप्न घरोन्दा छोटा था
पर सुन्दर सा ज्यों स्वर्ग समान
टूट गया, अब यादों के हेतु
रेत में रेखाचित्र बनाता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
यूँ नहीं विचार-शून्य मन हो
शान्त हृदय का प्रांगण हो
अनवरत प्रश्नों की महानदी में
तृण-मात्र बहा जाता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
सुनहली चाँदनी की स्याही से
आकाश पटल के कागज़ पर
कल्पना की कूची ले कर
कुछ चित्रित किया चहता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
हे विधा! कैसा तुमने खेल किया
जीवन का मेरे ऐसा अजब आलेख किया
जीवन के इस कठिन मोड़ पर
तुमसे कई प्रश्न किया चाहता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
संध्या निशि सिंगार कर रही
है तिमिर साम्राज्य छाने को
इसी तम को मैं मान मित्रवत
हृदय की बात किया चाहता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
उतने मीठे गीत हैं होते
जितनी होती उन में पीड़ा
हृदय-भर अपनी इस पीड़ा से
एक गीत रचा चाहता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
जिव्हा जब उसे कह नहीं पाती
तब पीड़ा आँखों में भर आती है
अश्रु-बूंदें बहुत कुछ कह जाती हैं
मैं जाने कब से नीर बहाता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
वेदना की क्या अभिव्यक्ति?
अश्रु समझ तुम सकी नहीं
आँसूओं को ढाल शब्दों में
इन्हें मुखर करना चाहता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ
Abhiviyakti ka itana sundar madhyam hoone ke baawajood koi yeh bole ki………Shayad woh bhaav aur zayaada sundar hoonge. Par yeh shaabd itane saarthak hain ki kisi ki bhi aankhin naam hoo sakti hain. Sundar aur Saarthak!
वेदना की क्या अभिव्यक्ति?
अश्रु समझ तुम सकी नहीं
आँसूओं को ढाल शब्दों में
इन्हें मुखर करना चाहता हूँ
किन्तु अभिव्यक्ति नहीं पाता हूँ…
bina kuchh abhivyakt kiye hi dard ke ehsaas bakhoobi ubhre hain apki is rachna me….
ek safal lekhan ke liye badhayi!
sach sabd brahma hote hain…….
abhivyakti aasan nahi hai……. aur vedna ki abhivyakti to lagbhag asambhav hai!!!
lekhan ek vedna hi toh hai…… vedna ki hi toh abhivyakti hai… jahan sabd mook ho jate hain…… sabd saath chod jate hain…….
lovely depiction of very powerful feeling which every creative activity,however small , is destined to face!!!!!!!!!
shayad aap ke kuch savalon ke javab yahan mil payen:
http://www.facebook.com/note.php?note_id=450200…