पाठक क्या कहते हैं...
विशेष पन्नें
रायपुर, छत्तीसगढ़ के युवा पर्वतारोही चित्रसेन साहू ने जब अफ़्रीका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़े तो वे "विटामिन ज़िन्दगी" की एक प्रति को साथ लेकर गए। यह इस पुस्तक के लिए अति-विशेष सम्मान की बात है। चित्रसेन 23 सितम्बर 2019 को किलिमंजारो के शिखर पर पहुँचे थे। उनका कहना है कि उनका और विटामिन ज़िन्दगी का उद्देश्य एक ही है -- समावेश को सुनिश्चित करना। चित्रसेन की यह बात शत-प्रतिशत सही है।
एक दुर्घटना में चित्रसेन के दोनों पाँव कट गए थे -- लेकिन इस युवा के इरादों में जो पंख लगे हैं वे किसी भी सीमा से आगे जा सकते हैं। चित्रसेन सेवन समिट पूरी करना चाहते हैं। इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएँ व प्रार्थनाएँ!
लोकप्रिय टी.वी. धारावाहिक "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के 09 सितम्बर 2019 को प्रसारित हुए एपिसोड में "विटामिन ज़िन्दगी" को सेट पर रखा गया। पुस्तक को सेट पर श्री शैलेष लोढ़ा ने सेट पर रखा था। श्री लोढ़ा धारावाहिक में तारक मेहता का किरदार निभाते हैं।