असामान्य से असाधारण तक
विटामिन ज़िन्दगी ललित कुमार द्वारा लिखित एक किताब है। चार वर्ष की छोटी-सी उम्र से ही पोलियो जैसे विकलांगता से लड़ रहे ललित अपने संघर्ष, रास्ते में आई बेपनाह कठिनाईयों और उनके बावज़ूद जीवन में सफल होने की कहानी इस किताब में लिखी है।
विटामिन ज़िन्दगी : हर किसी के लिए
- एक लोकप्रिय मोटिवेशनल डायरी की तरह लिखी गई पुस्तक
- हिन्दी में लिखी गई सबसे बेहतरीन प्रेरणादायी पुस्तकों में से एक
- तमाम मुश्किलों, संघर्षों और निराशा के बावज़ूद एक सफल व्यक्ति व नागरिक बनने की कहानी
- सफलता पाने के लिए ज़रूरी टिप्स से भरपूर
- लेखक के जीवन की सत्य कहानी
- सरल भाषा
विटामिन ज़िन्दगी : स्टूडेंट्स के लिए
- परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने की पूरी कोशिश करें लेकिन यदि उतने अंक न आ पाएँ जितने की आशा थी -- तो भी निराश न हों। मेरे कभी भी 60% से ज़्यादा नम्बर नहीं आए :-)
- वास्तव में सीखने पर ज़्यादा ध्यान दें... मार्क्स लाने से ज़्यादा महत्त्वपूर्ण सीखना होता है। हम स्कूल इसीलिए जाते हैं कि नई चीज़े सीख सकें। मेरी घरेलू लाइब्रेरी और लैब इसके उदाहरण हैं।
- स्कूल केवल पढ़ाई के लिए नहीं होते... ये वे जगहें हैं जहाँ हम एक बच्चे से आगे बढ़कर एक सम्मानित नागरिक का रूप लेते हैं। यह आप पर है कि आप बच्चा ही रह जाना चाहेंगे या आप एक सफल, सम्मानित नागरिक बनना पसंद करेंगे।
- अपनी क्रिएटिविटी को दबाएँ या छुपाएँ नहीं... बल्कि उसकी खोज करें कि आपको क्या अच्छा लगता है! साइंस को समझना और उसे अलग-अलग तरीकों से करके देखना मुझे पसंद था।
- स्कूल / कॉलेज में आपकी शुरुआत चाहे जैसी भी हो... कोशिश करने पर आने वाला समय बेहतर हो सकता है।
विटामिन ज़िन्दगी : विकलांगजन के लिए
- यह आपको अपनी ख़ुद की कहानी लगेगी... आप इससे जुड़ाव अनुभव करेंगे
- यह किताब संघर्ष करना और सफल बनना सिखाती है
- भारत में विकलांगता की स्थिति और समाज के नज़रिए से अवगत कराती है
- विकलांगजन की समस्याओं को रेखांकित करती है
विटामिन ज़िन्दगी : विकलांग बच्चों के माता-पिता के लिए
- यह पुस्तक विकलांग बच्चों के मनोविज्ञान को सूक्ष्मता से समझाती है
- माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों के लिए मोटीवेशन का काम करती है
- विकलांगता से प्रभावित बच्चों के लिए मोटीवेशन का काम करती है
- विकलांगता से प्रभावित बच्चों के माता-पिता के लिए ज़रूरी पुस्तक
जिस तरह शरीर को विभिन्न विटामिन चाहिए, उसी तरह मन को भी आशा, विश्वास, साहस और प्रेरणा जैसे विटामिनों की ज़रूरत होती है। हमारा सामना समस्याओं, संघर्ष, चुनौतियों और निराशा से होता ही रहता है। इन सबसे जीतने के लिए हमारे पास "विटामिन ज़िन्दगी" का होना बेहद आवश्यक है।
ललित का सफ़र "असामान्य से असाधारण तक" का सफ़र है। पोलियो जैसी बीमारी ने उन्हें सामान्य से असामान्य बना दिया, लेकिन अपनी मेहनत और जज़्बे के बल पर उन्होनें स्वयं को साधारण भीड़ से इतना अलग बना लिया कि वे असाधारण हो गए। इसी सफ़र की कहानी समेटे यह किताब ज़िन्दगी के विटामिन से भरपूर है। इस किताब में सभी के लिए कुछ न कुछ है जो हमें हर तरह की परिस्थितियों का सामना करना सिखाता है।
ललित कुमार एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रोल मॉडल हैं। वे कविता कोश, गद्य कोश, WeCapable.com और दशमलव यूट्यूब चैनल के संस्थापक हैं।